हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने मानसून सत्र से पूर्व आयोजित प्रेस वार्ता में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि इस बार विधानसभा कमेटियों की अनुशंसाओं पर की गई कार्रवाई की जवाबदेही तय करने के लिए कैबिनेट मंत्रियों को अब एक्शन टेकन रिपोर्ट (ATR) प्रस्तुत करनी होगी। इस रिपोर्ट की निगरानी स्वयं विधानसभा करेगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 1998 के बाद पहली बार याचिका समिति को नए सिरे से गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को नियमों या अदालती फैसलों के बावजूद राहत नहीं मिलती, तो वह अब विधानसभा में याचिका दाखिल कर सकता है। इसके लिए उसे लिखित में आवेदन देना होगा, जिसे समिति द्वारा विचारार्थ लिया जाएगा।
मानसून सत्र का शुभारंभ 18 अगस्त को दोपहर 2 बजे होगा और यह 2 सितंबर तक चलेगा। यह 14वीं विधानसभा का नौवां सत्र होगा, जिसमें कुल 12 बैठकें आयोजित की जाएंगी। विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस सत्र के साथ 14वीं विधानसभा की कुल बैठकें 85 तक पहुंच जाएंगी, जिससे यह सत्र अब तक के सबसे बड़े मानसून सत्रों में शामिल हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि अब तक विधायकों से 830 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं, जिनमें 679 तारांकित और 151 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इसके अलावा नियम 62, 101 और 130 के तहत भी सूचनाएं सरकार को भेजी गई हैं।
सत्र में 21 और 28 अगस्त को गैर-सरकारी सदस्य कार्य दिवस निर्धारित किए गए हैं। वहीं, 18 अगस्त को सुबह 12 बजे सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर चर्चा के लिए भी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।




