Search
Close this search box.

20 अगस्त को लॉन्च होंगे Google Pixel 10 फोन, फोल्डेबल मॉडल में मिलेगा दमदार वाटरप्रूफ फीचर

Google अपनी नई Pixel 10 Series को 20 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा चर्चा Pixel 10 Pro Fold की हो रही है, जो एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुनिया का पहला ऐसा फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा जिसे IP68 रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह फोन पूरी तरह डस्ट-प्रूफ होगा और 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। यह मौजूदा फोल्डेबल फोन्स जैसे Samsung Galaxy Z Fold 7 से ज्यादा दमदार होगा, जिसे केवल IP48 रेटिंग मिली है।

पिछले साल का Pixel 9 Pro Fold सिर्फ IPX8 रेटिंग के साथ आया था, जो केवल पानी से सुरक्षित था, लेकिन धूल से नहीं। इस बार Pixel 10 Pro Fold को ज्यादा मजबूत और टिकाऊ बनाया गया है।

इसके अलावा, इस फोन में UFS 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जो पहले की UFS 3.1 की तुलना में तेज होगी। इससे फोन की परफॉर्मेंस और डेटा स्पीड बेहतर होगी।

संभावित कीमत (भारत में):
Pixel 10 (12GB+256GB): ₹79,990
Pixel 10 Pro: ₹1,09,999
Pixel 10 Pro XL: ₹1,24,999
Pixel 10 Pro Fold: ₹1,72,999

हालांकि, इन कीमतों की आधिकारिक पुष्टि 20 अगस्त को लॉन्च इवेंट में ही होगी।
Google का Pixel 10 Pro Fold न केवल स्टाइलिश है, बल्कि यह मार्केट का सबसे मजबूत फोल्डेबल फोन बन सकता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज