Search
Close this search box.

कृषि व बागवानी विश्वविद्यालय में नियुक्ति को लेकर मेरा फैसला था बिल्कुल सही-राज्यपाल

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शनिवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कृषि और बागवानी विश्वविद्यालयों में कुलपति नियुक्तियों को लेकर उनका निर्णय बिल्कुल सही था।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर वह कोई टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन यह निर्णय अब प्रदेश की जनता पर छोड़ देना चाहिए कि इन विश्वविद्यालयों के लिए क्या सही है और क्या गलत।

“अटल जी हिमाचल को अपना घर मानते थे” – राज्यपाल

पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए राज्यपाल शुक्ला ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक बड़े राजनेता थे, बल्कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में उच्च नैतिक मूल्यों की मिसाल कायम की। उन्होंने सत्ता के लिए कभी भी भ्रष्टाचार का सहारा नहीं लिया और सदैव ईमानदारी व मूल्य आधारित राजनीति को प्राथमिकता दी।

शिव प्रताप शुक्ला ने कहा,

“आज हम उन्हें जो सबसे बड़ी श्रद्धांजलि दे सकते हैं, वह यही है कि हम उनके दिखाए गए मार्ग पर चलें – ईमानदारी और नैतिक मूल्यों की राजनीति करें।”

उन्होंने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे और यहाँ की जनता के प्रति उनका विशेष स्नेह था। उनकी वाकपटुता, सादगी और दूरदर्शिता के लिए उन्हें पूरे देश से प्रेम और सम्मान मिला।

उपमुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि

इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह, उप महापौर उमा कौशल, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, उपायुक्त अनुपम कश्यप, नगर निगम पार्षद, जिला प्रशासन के अधिकारीगण और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान देशभक्ति गीतों और भक्ति भजनों का भी आयोजन किया गया, जिससे वातावरण भावविभोर हो गया।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला द्वारा कुलपति नियुक्तियों पर दिये गए बयान और अटल बिहारी वाजपेयी को दी गई श्रद्धांजलि ने एक बार फिर यह दर्शाया कि किस प्रकार संवैधानिक पदों पर बैठे लोग सार्वजनिक रूप से अपनी जिम्मेदारियों और आदर्शों का पालन करते हैं। यह अवसर पूर्व प्रधानमंत्री की महानता और उनके हिमाचल से रिश्ते को याद करने का था — जो आज भी राज्य की जनता के हृदय में जीवंत है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज