Search
Close this search box.

जवाली में नाबालिग युवती का फिल्मी अंदाज़ में अपहरण, दो आरोपी गिरफ्तार

जवाली (हिमाचल प्रदेश), पुलिस थाना जवाली के तहत बसंतपुर क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के फिल्मी अंदाज़ में अपहरण के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को जवाली अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरमान उर्फ भोतू पुत्र शरीफ दीन, निवासी भरमाल (जम्मू) और फरीद अहमद उर्फ शुम्मी पुत्र शाहदीन, निवासी सरोर (सांबा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर को इन आरोपियों ने विशेष समुदाय की एक नाबालिग लड़की को ट्रैक्टर-ट्रॉली से जबरन उतारकर स्कार्पियो गाड़ी में बैठाकर अगवा कर लिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी। डीएसपी जवाली वीरी सिंह ने बताया कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते दोनों आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया गया, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

अपहरण की शिकार हुई लड़की के परिजनों—भाई शेर अली, माता भानो और रिश्तेदार बाग हुसैन ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई न करती, तो लड़की को ढूंढ पाना मुश्किल हो जाता। उन्होंने फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस ने इस कार्रवाई में सहयोग करने वाले स्थानीय युवाओं का भी धन्यवाद किया है और जनता से भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की अपील की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज