Search
Close this search box.

किन्नौर में जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा: श्रीकृष्ण मंदिर जा रहे दो श्रद्धालुओं की पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में जन्माष्टमी के दिन एक दर्दनाक हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु श्रीकृष्ण मंदिर, युला कंडा के दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह दंपती दिल्ली निवासी था। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की रेस्क्यू टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग दिया।

इस घटना की जानकारी युला पंचायत की प्रधान अंजू ने पुलिस थाना टापरी को दी। उन्होंने पुष्टि की कि हादसे में एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं मंदिर जाने वाले अन्य श्रद्धालुओं को भी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान भूस्खलन और पहाड़ी क्षेत्रों में पत्थर गिरने की घटनाएं आम हैं, लेकिन जन्माष्टमी जैसे शुभ पर्व पर इस तरह की घटना ने श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया है।

प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मृतकों की पहचान होते ही उनके परिजनों से संपर्क किया जाएगा और सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज