Search
Close this search box.

विक्रमादित्य सिंह का तारू बेला व अंज भोज क्षेत्र का दौरा, विकास कार्यों का दिया आश्वासन

पांवटा साहिब, सिरमौर ,हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिले के दुर्गम क्षेत्र तारू बेला और अंज भोज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का हर संभव आश्वासन दिया।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “प्रदेश के हर दुर्गम क्षेत्र के लोगों तक पहुंचना और उनकी समस्याओं को जानना हमारी प्राथमिकता है। हम उन्हें दूर करने का हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।” उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

दौरे के दौरान मंत्री ने क्षेत्र की मुख्य सड़क को MDR (Major District Road) घोषित करने की घोषणा की, जिससे इसका चौड़ीकरण और उन्नयन संभव हो सके। उन्होंने बताया कि सड़क को CRF (Central Road Fund) के अंतर्गत लाकर इसे विकसित किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है “एक हिमाचल – सर्वश्रेष्ठ हिमाचल”, और यह तभी संभव है जब प्रदेश के प्रत्येक कोने का समान रूप से विकास किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की अन्य अधूरी परियोजनाओं को भी जल्द पूरा किया जाए। स्थानीय लोगों ने मंत्री का आभार जताया और उम्मीद जताई कि उनके दौरे से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज