Search
Close this search box.

सेऊबाग की शालिनी वत्स किमटा को मुख्यमंत्री ने दिया हिमाचल गौरव पुरस्कार,कुल्लू में हुआ भव्य स्वागत

कुल्लू अपडेट,हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित चंद्रआभा मेमोरियल शिक्षण संस्थान के सचिव  वत्स कीमटा  का कल्लू पहुंचने पर संस्थान के कर्मचारी और छात्रों ने पुष्प भेंट कर भव्य स्वागत किया। शालिनी वत्स कीमटा ने हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू का आभार प्रकट किया इस दौरान उन्होंने ने प्रेस वाचक को संबोधित करते हुए अपने कार्यों और सफलताओं को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की।- हिमाचल गौरव पुरस्कार विजेता  शालिनी वत्स कीमटा ने पिछले 20 वर्षों से लगातार दिव्यांग जनों महिला सशक्ति करण के लिए लगातार कार्य कर रहे हो उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से मुझे सराहनीय कार्य के लिए हिमाचल गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया है जिसके लिए मैं सरकार का आभार प्रकट करती हूं उन्होंने कहा कि चंद्र आभा मेमोरियल संस्थान के द्वारा दिव्यांग जनों को डिजिटल लिटरेसी के माध्यम से समाज के मुख्य धारा में शामिल करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार प्रशासन की तरफ से समय-समय पर दिव्यांग जनों और महिला सशक्तिकरण के लिए सहयोग मिला है

उन्होंने कहा कि 2 साल पहले डिजिटल लिटरेसी के माध्यम से दिव्यांग जनों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार का सहयोग मिल रहा है उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ हमने अपने नई-नई तकनीक ट्रेनिंग के माध्यम से दिव्यांगजनों आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिली है उन्होंने कहा कि भविष्य में भी दिव्यांग जनों के उत्थान पुनर्वास के लिए कार्य करेंगे उन्होंने कहा कि चंद्रआभा मेमोरियल संस्थान मैं शिक्षा ग्रहण कर चुके 29 दिव्यगजन सरकारी नौकरी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसके साथ-साथ गाय के क्षेत्र में भी हमारे यहां के दिव्यांग बच्चों राज्य राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन सक्षम होकर समाज के मुख्य धारा में अपना जीवन निर्वाह सही तरीके से करें इस उद्देश्य के साथ उनके पुनर्वास पुनर्स्थापना के लिए कार्य किया जा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज