Search
Close this search box.

एशिया कप टीम इंडिया की घोषणा आज, 2 जगहों के लिए 7 खिलाड़ियों में मुकाबला

Asia Cup 2025: आज होगा भारतीय टीम का ऐलान, दो पोजिशन पर 7 खिलाड़ियों में कांटे की टक्कर
मुंबई: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज दोपहर 1:30 बजे मुंबई स्थित BCCI हेडक्वार्टर से किया जाएगा। क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों की निगाहें इस घोषणा पर टिकी हैं, क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ियों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं, लेकिन दो पोजिशन के लिए चयनकर्ताओं को अब भी माथापच्ची करनी पड़ रही है — एक तेज गेंदबाज और दूसरा फिनिशर या ऑलराउंडर।

 मुकाबला कड़ा, सीटें सिर्फ दो
इन दो जगहों के लिए सात खिलाड़ी दौड़ में शामिल हैं, जिनमें अनुभवी से लेकर उभरते सितारों तक के नाम हैं। यह चयन तय करेगा कि भारत एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में किस संयोजन के साथ उतरने जा रहा है, खासकर तब जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और T20 वर्ल्ड कप भी समीप हैं।

तेज गेंदबाजी स्लॉट के दावेदार
मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड में हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले सिराज को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है। उन्होंने पांचों टेस्ट खेले और सबसे ज्यादा ओवर फेंकने के साथ-साथ सबसे ज्यादा विकेट भी लिए। हालांकि फॉर्म और फिटनेस के लिहाज से वह सबसे ऊपर हैं।

 हर्षित राणा
IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा पेसर हर्षित राणा चयनकर्ताओं की नजरों में हैं। कोच गौतम गंभीर के भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाने वाले राणा में आक्रामकता और निरंतरता दोनों है, लेकिन इंटरनेशनल अनुभव की कमी उनके खिलाफ जा सकती है।

 प्रसिद्ध कृष्णा
ऊंची पिचों पर प्रभावी माने जाने वाले प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर सुधरा जरूर है, लेकिन दुबई की धीमी पिचों पर उनकी गेंदबाजी कितनी कारगर होगी, ये एक सवाल बना हुआ है।

 बैटिंग/ऑलराउंडर स्लॉट के दावेदार
श्रेयस अय्यर
अनुभव, संयम और नेतृत्व क्षमता — तीनों में माहिर अय्यर IPL में दो बार टीम को फाइनल में ले जा चुके हैं। स्पिन के खिलाफ बेहतरीन स्ट्राइक रेट और परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढालने की क्षमता उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है।

 रिंकू सिंह
पिछले दो IPL सीजन में बतौर फिनिशर अपनी पहचान बना चुके रिंकू सिंह को कम बॉल्स में बड़ा डैमेज करने का हुनर आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज में मैच पलटने की काबिलियत है, और टीम इंडिया को एक भरोसेमंद फिनिशर की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है।

रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार पारियां खेलने वाले युवा बल्लेबाज पराग के पास टैलेंट तो है, लेकिन निरंतरता की कमी अब भी चिंता का विषय है। चयनकर्ता इस बात पर विचार कर रहे हैं कि क्या उन्हें इस स्तर पर मौका दिया जाना चाहिए या नहीं।

 वाशिंगटन सुंदर
सभी विभागों में योगदान देने वाले सुंदर इंग्लैंड टूर पर गेंद और बल्ले दोनों से चमके। दुबई की पिचों पर उनकी ऑफ स्पिन बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। साथ ही, वह 2023 की एशिया कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

 चयनकर्ताओं की मुश्किलें और रणनीति
टीम के संयोजन को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच बीते दो दिनों में कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। बेंच स्ट्रेंथ, मौजूदा फॉर्म, फिटनेस और टीम बैलेंस जैसे कारकों को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।


भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद अहम होने जा रहा है। दोपहर तक यह साफ हो जाएगा कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया किन 15 खिलाड़ियों पर भरोसा जताने जा रही है। साथ ही यह भी पता चलेगा कि दो अहम स्लॉट्स के लिए किसे टिकट मिला और कौन बाहर रह गया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज