Search
Close this search box.

SBI PO Prelims 2025 का रिजल्ट जल्द, 20 अगस्त तक जारी हो सकता है परिणाम

SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कब और कहां चेक करें परिणाम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती परीक्षा 2025 के प्रीलिम्स का परिणाम अब किसी भी समय घोषित किया जा सकता है। SBI ने देशभर में लाखों उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा 4 और 5 अगस्त को आयोजित की थी, और अब सभी की नजरें sbi.co.in पर टिकी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SBI PO प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 अगस्त के तीसरे सप्ताह, यानी 20 अगस्त 2025 तक जारी किया जा सकता है।

SBI PO परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और हर साल लाखों उम्मीदवार इसमें भाग लेते हैं। इस बार भी करीब 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से अधिकांश ने 4 और 5 अगस्त को आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा दी थी।

परीक्षा की मुख्य बातें
परीक्षा की तारीखें: 4 और 5 अगस्त 2025
रद्द की गई शिफ्ट: 2 अगस्त की सभी शिफ्ट्स
रिक्त पदों की संख्या: कुल 541 पद (500 नियमित + 41 बैकलॉग)

कैटेगरी वाइज वैकेंसी:
सामान्य – 203
ओबीसी – 135
EWS – 50
एससी – 80
एसटी – 73

 परीक्षा पैटर्न
SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 अंकों के तीन सेक्शन होते हैं:
अंग्रेज़ी भाषा

न्यूमेरिकल एबिलिटी
रीजनिंग एबिलिटी
हर गलत उत्तर के लिए 1/4 मार्क्स की निगेटिव मार्किंग होती है। यह परीक्षा केवल क्वॉलिफाइंग नेचर की होती है, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

 रिजल्ट कैसे चेक करें?
SBI PO Prelims Result 2025 चेक करने के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in
 पर जाएं
होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करें
‘Current Openings’ में जाएं
‘Recruitment of Probationary Officers 2025 (CRPD/PO/2025-26/04)’ पर क्लिक करें
‘Download Preliminary Exam Result’ लिंक को चुनें
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्मतिथि / पासवर्ड डालें
रिजल्ट PDF डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर चेक करें
यदि आपका स्टेटस ‘Qualified’ है, तो आप मेंस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।

मेंस परीक्षा की संभावित तारीख
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, SBI PO Mains 2025 परीक्षा संभवतः 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जा सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। मेंस परीक्षा में:
200 अंकों का ऑब्जेक्टिव टेस्ट
50 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
शामिल होगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

 चयन प्रक्रिया
SBI PO भर्ती तीन चरणों में होती है:
Prelims (क्वालिफाइंग)
Mains (ऑब्जेक्टिव + डिस्क्रिप्टिव)
GD/Interview + साइकोमेट्रिक टेस्ट
प्रत्येक चरण में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

SBI PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए अब रिजल्ट का इंतजार अंतिम चरण में है। जिन अभ्यर्थियों ने 4 और 5 अगस्त को परीक्षा दी थी, वे अब अपने रिजल्ट की पुष्टि sbi.co.in पर जल्द ही कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लगातार SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें और SMS/ईमेल नोटिफिकेशन पर भी नजर रखें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज