Search
Close this search box.

उपायुक्त ने लग वैली और भूतनाथ पुल का दौरा कर, लिया नुकसान का जायजा

लग वैली और भूतनाथ पुल में भारी बारिश से नुकसान, उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने किया स्थलीय निरीक्षण
कुल्लू, जिला कुल्लू में भारी वर्षा और बादल फटने की घटनाओं ने व्यापक तबाही मचाई है। हालात का जायजा लेने के लिए उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस. रवीश ने मंगलवार को भूतनाथ पुल और लग वैली का दौरा किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 2:30 बजे लग वैली में बादल फटने की घटना के चलते सरबरी नाले में अचानक भारी जलप्रवाह शुरू हो गया, जिससे भूतनाथ पुल की सड़क को गंभीर क्षति पहुंची है। उन्होंने पुल पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग और पुलिस को दिए हैं।

सुरक्षा के मद्देनज़र उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की कि वे भूतनाथ पुल का प्रयोग न करें और किसी भी स्थिति में जोखिम न उठाएं। इसके अतिरिक्त, हनुमानी बाग में सरबरी नाले पर बना पैदल पुल भी पानी के तेज बहाव में बह गया है।

उपायुक्त ने कहा कि भारी वर्षा और बादल फटने से लग वैली क्षेत्र की अनेक सड़कें, पुल और निजी सम्पत्तियाँ प्रभावित हुई हैं। रोपड़ी-भुट्टी का पुल और सुम्मा का शमशान घाट भी बह गए हैं। साथ ही क्षेत्र की कई पंचायतों को जोड़ने वाली सड़कों को भी गंभीर नुकसान हुआ है, जिससे आवागमन ठप हो गया है। लोक निर्माण विभाग को सड़कों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

अब तक की जानकारी के अनुसार, जिले में इस मानसून सीजन में 8 पक्के और 2 कच्चे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं, जबकि 14 पक्के और 17 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

वहीं, बिजली और पेयजल आपूर्ति पर भी व्यापक असर पड़ा है। लग वैली, कोली विहार, मणिकर्ण और खराल क्षेत्र में कुल 81 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। बंजार और सैंज क्षेत्रों में बिजली बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। थलोट में भूस्खलन के कारण बिजली लाइनें दोबारा क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनकी मरम्मत का कार्य जारी है।

पेयजल योजनाओं की बात करें तो, कुल्लू क्षेत्र की 39, लारजी की 9 और आनी क्षेत्र की 19 योजनाएं पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग-3 (एनएच-3) को यातायात के लिए खोल दिया गया है, लेकिन एनएच-305 अभी भी कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण बाधित है। रोपा के पास मार्ग बंद होने से लगभग 100 वाहन फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है और यात्रियों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था भी कर दी गई है।

वर्तमान में बंजार उपमंडल में 34, निरमंड में 37, कुल्लू में 30 और आनी में 3 संपर्क सड़कें अभी भी बंद हैं। इन्हें खोलने का कार्य लगातार जारी है।

उपायुक्त तोरुल एस. रवीश ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे मौसम विभाग और प्रशासन द्वारा जारी चेतावनियों का अनुपालन करें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है और राहत व बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज