
मंडी जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते मंडी-कुल्लू मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। रास्ता बंद होने के कारण यात्रियों को बीच रास्ते से लौटना पड़ा, जबकि कई वाहन फंसे रह गए। लंबे रूट की बसें पूरी तरह ठप हैं, जिससे ना केवल यात्रियों को परेशानी हो रही है बल्कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बीच रास्ते से लौटे यात्री
पतलीकूहल से नाहन की ओर जा रही श्रद्धा शर्मा कंवर ने बताया कि वह सुबह कुल्लू से अपने परिवार संग रवाना हुई थीं, लेकिन मंडी रोड बंद होने के कारण उन्हें बीच रास्ते से वापस कुल्लू लौटना पड़ा। उन्होंने बताया कि मार्ग की बहाली में लंबा समय लग सकता है और यह स्थिति आगे भी बनी रही तो कुल्लू से अन्य जिलों और राज्यों को जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ेंगी।
बस सेवाएं ठप, निगम को नुकसान
बारिश और मार्ग बंद होने की स्थिति को देखते हुए HRTC ने फिलहाल कुल्लू से कोई भी लंबी दूरी की बसें रवाना नहीं की हैं। विभाग ने केवल मंडी जिला से आगे की ओर सीमित रूटों पर ही सेवाएं शुरू की हैं। ऐसे में बाहरी राज्यों के लिए यात्रा करने वाले लोग पहले निजी साधनों से कुल्लू से मंडी पहुंच रहे हैं, और वहां से बस पकड़ रहे हैं।
बार-बार बंद हो रहा मंडी-कुल्लू हाईवे
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी-कुल्लू हाईवे बार-बार बंद हो रहा है, जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वाहन चालकों और पर्यटकों को लगातार असुविधा झेलनी पड़ रही है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरत यात्रा करने से बचें और जब तक मार्ग पूरी तरह से बहाल न हो जाए, सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें। साथ ही, विभाग की टीमें सड़क बहाली के कार्य में जुटी हैं और जल्द से जल्द मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
मंडी-कुल्लू मार्ग की यह स्थिति न केवल यात्रियों के लिए चुनौती बन गई है, बल्कि पर्यटन और परिवहन व्यवस्था को भी गहरा नुकसान पहुँचा रही है। ऐसे में अब सबकी निगाहें प्रशासन की ओर से चल रही बहाली प्रक्रिया पर टिकी हैं।



