Search
Close this search box.

हिमाचल राज्य चयन आयोग ने निकाली 76 नौकरियां, 27 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने प्रिंटिंग स्टेशनरी, बागवानी (हॉर्टिकल्चर), स्वास्थ्य सेवाएं और भू-अभिलेख विभाग में कुल 76 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने इन पदों को विभिन्न पोस्ट कोड के तहत विज्ञापित किया है।

इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से शुरू होगी, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
पदों का विभागवार विवरण:
 प्रिंटिंग स्टेशनरी विभाग – कुल 14 पद

पोस्ट कोड 25005: प्रूफ रीडर – 2 पद (सामान्य)
25006: कॉपी होल्डर – 1 पद (ओबीसी)
25007: ऑफसेट ऑपरेटर – 2 पद (सामान्य)
25008: फोटो टाइप सेटर – 5 पद
(1 सामान्य, 1 ईडब्ल्यूएस, 2 एससी, 1 ओबीसी)
25009: प्लेट मेकर ऑफसेट – 1 पद (सामान्य)
25010: लाई ब्वॉय ऑफसेट – 3 पद
(2 सामान्य, 1 एससी)
स्वास्थ्य सेवाएं विभाग

पोस्ट कोड 25012: लैबोरेट्री असिस्टेंट – 2 पद
(1 एसी-WEXM, 1 ओबीसी-WEXM)

25014: मेडिकल लैब टेक्नीशियन ग्रेड-2 – 19 पद
(9 सामान्य, 5 एससी, 2 एसटी, 3 ओबीसी)

लैंड रिकॉर्ड विभाग
पोस्ट कोड 25013: स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट – 3 पद
(2 सामान्य, 1 एससी)
हॉर्टिकल्चर विभाग

पोस्ट कोड 25011: हॉर्टिकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर – 38 पद
(21 सामान्य, 7 एससी, 10 ओबीसी)

आवेदन की पात्रता:
भारतीय नागरिक होना अनिवार्य
आयु सीमा: न्यूनतम 17 वर्ष (31 दिसंबर, 2025 तक पूरी होनी चाहिए)
शैक्षणिक योग्यता: संबंधित पद के अनुसार तय (NEET UG 2025 क्वालिफाई होना ज़रूरी – कुछ पदों के लिए)

NEET UG 2025 कट-ऑफ:
सामान्य/ईडब्ल्यूएस: 50वां पर्सेंटाइल
एससी/एसटी/ओबीसी: 40वां पर्सेंटाइल
दिव्यांग (UR/EWS): 45वां पर्सेंटाइल
 अधिक जानकारी:

आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता, आयुसीमा, परीक्षा पैटर्न आदि की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

 आवेदन शुरू: 27 अगस्त 2025
 अंतिम तिथि: 30 सितंबर 2025

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज