Search
Close this search box.

जिला कुल्लू में 21 अगस्त को 1 लाख से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी अल्बेंडाज़ोल दवा

कुल्लू, 19 अगस्त: जिला कुल्लू में 21 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा, जिसके तहत 1 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 1,00,715 बच्चों को कृमिनाशक दवा अल्बेंडाज़ोल निशुल्क खिलाई जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को उपायुक्त तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए।

उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। अल्बेंडाज़ोल दवा बच्चों में एनीमिया की समस्या को कम करती है और पोषण स्तर को सुधारती है। उन्होंने कहा कि जिले के 1105 सरकारी, 182 निजी विद्यालय तथा 1095 आंगनवाड़ी केंद्रों को इस अभियान में शामिल किया गया है।

जिन बच्चों को दवा दी जाएगी उनमें शामिल हैं:

1 से 5 वर्ष के 23,677 बच्चे

6 से 19 वर्ष तक के सरकारी स्कूलों के 44,064 विद्यार्थी

6 से 19 वर्ष तक के निजी स्कूलों के 31,693 विद्यार्थी

6 से 9 वर्ष के 79 आउट-ऑफ-स्कूल बच्चे

10 से 19 वर्ष के 1202 आउट-ऑफ-स्कूल बच्चे

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे और शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों और शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दवा वितरण के दौरान सभी सावधानियों और मानक मापदंडों का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अल्बेंडाज़ोल की गोली को चबाकर खाने की सलाह दी गई है।

साथ ही, उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे 21 अगस्त को अपने बच्चों को विद्यालय भेजें ताकि उन्हें यह दवा दी जा सके। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. तारा चन्द, डॉ. घनश्याम, उपनिदेशक उच्च शिक्षा देश राज, आईसीडीएस से गजेंदर कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज