Search
Close this search box.

नग्गर खंड की अरछण्डी पंचायत के धामा गाँव के अनिल ने बिना कोचिंग पास की HP TET परीक्षा

कुल्लू अपडेट,कुल्लू ज़िला के नग्गर खंड अरछण्डी पंचायत के अंतर्गत धामा गाँव के निवासी अनिल ठाकुर सुपुत्र श्री हेत राम और श्रीमती हीरा देवी नें अध्यापक पात्रता की HP TET की परीक्षा पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग के उत्तीर्ण की है। अनिल नें अपनी B.A. कुल्लू कॉलेज से तथा M.A. सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला से की है,हाल ही में रामेश्वरी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शाड़ाबाई,भुंतर से B.Ed की डिग्री भी पूरी की है। इसके अतिरिक्त अनिल साहित्य एवं समाज सेवा में भी सक्रिय है,साथ ही उम्दा लेखक एवं युवा शायर हैं,साहित्य की युवा संस्था “ग्रामीण कवि मंच The Rural Poets ” के संस्थापक भी हैं जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के युवा कवियों एवं कलाकारों को मंच प्रदान करने के साथ साथ उनकी कला में निखार एवं विस्तार करना है। साथ ही इन्होंने NYK की ऒर से आयोजित युवा संसद दिल्ली में हिमाचल का नेतृत्व भी किया है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता परिवार और अपने सभी गुरु जनों को दिया है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज