Search
Close this search box.

कुडनू में महिला की हत्या से सनसनी, नग्न अवस्था में स्कूल परिसर में मिला शव; बेटी ने भाई-भाभी पर लगाए गंभीर आरोप

चंबा, हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत कुडनू में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। गांव की 60 वर्षीय महिला कमला देवी का शव मंगलवार सुबह नग्नावस्था में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में मिला। महिला की पहचान गांव कुठेड़ (तहसील चुवाड़ी) निवासी और जल शक्ति विभाग की सेवानिवृत्त कर्मचारी के रूप में हुई है।

शव मिलने से गांव में फैली दहशत
प्रातः जब ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में महिला का शव देखा तो पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद इंस्पेक्टर रमन चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बेटी ने जताया पारिवारिक साजिश का संदेह
मृतका की बेटी कल्पना देवी ने पुलिस को दिए बयान में अपने भाई और भाभी पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दोनों ने मिलकर मां की हत्या कर शव को स्कूल में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपों के आधार पर दंपति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

फोरेंसिक टीम मौके पर, सबूत जुटाए
जांच के दौरान मृतका के कपड़े स्कूल परिसर के पास से बरामद हुए हैं। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक रंजिश को भी शामिल किया गया है।

मामला दर्ज, जांच तेज
पुलिस ने इस संदर्भ में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है, और जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी।”

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज