Search
Close this search box.

कुल्लू में बारिश से 101 करोड़ की तबाही: 103 सड़कें बंद, 64 जल योजनाएं ठप, बिजली के 581 ट्रांसफार्मर फेल

कुल्लू, जिला कुल्लू में बीती रात से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलनों की घटनाओं ने जिले में करीब 101 करोड़ रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।

103 सड़कें बंद, यातायात ठप
पूरे जिले में 103 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो चुकी हैं। अकेले कुल्लू में 37, बंजार में 34, आनी में 30 और मनाली में 3 सड़कें पूरी तरह से ठप हैं। औट से बंजार और आनी तक के मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं।

बिजली सप्लाई चरमराई, 581 ट्रांसफार्मर बंद
कुल्लू डिविजन में 81 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं, जबकि थलौट डिविजन से बंजार और सैंज की ओर जाने वाली सप्लाई को देने वाले 500 ट्रांसफार्मर भी बंद हो चुके हैं। इससे कई गांवों में बिजली पूरी तरह बाधित हो गई है।

64 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित
जिले की 64 पेयजल योजनाएं भारी बारिश और बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हुई हैं। इनमें कुल्लू की 39, आनी की 19 और लारजी की 5 योजनाएं शामिल हैं। मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया है।

41 मकान क्षतिग्रस्त
बारिश के कारण 10 पक्के मकान पूरी तरह से ढह गए हैं, जबकि 31 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। सरवरी नाले में आई बाढ़ के कारण भूतनाथ पुल के पास की सड़क बुरी तरह बह गई है। यहां पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली है और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

दुकानों में घुसा पानी, व्यापारियों को नुकसान
सैंज बाजार में बारिश का पानी दुकानों में घुस गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। लग वैली में बादल फटने से खेत और अन्य बुनियादी ढांचे को भी व्यापक क्षति पहुंची है।

प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य शुरू
उपायुक्त कुल्लू ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया और सभी विभागों को तुरंत राहत व पुनर्वास कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने कहा है कि प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद की जाएगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज