
कुल्लू ,हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। कुल्लू जिला मुख्यालय के पास पीज की पहाड़ी में बुधवार रात बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे शास्त्रीनगर नाले (चकलानी) में अचानक भारी बाढ़ आ गई। इस आपदा के चलते आधा दर्जन से ज्यादा वाहन मलबे की चपेट में आ गए, वहीं नाला किनारे बसे लोग रातभर जागते रहे।
लोगों ने समय रहते बचाई जान
घटना रात के समय हुई, जब पहाड़ी से भारी मात्रा में पानी और मलबा नीचे आया। हालाँकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन नाले के किनारे पार्क किए गए वाहन पूरी तरह मलबे में दब गए। लोग समय रहते घरों से बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
स्कूल बंद, सड़कें बाधित
भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने मनाली और बंजार उपमंडल में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। कुल्लू उपमंडल में फिलहाल स्कूल खुले हैं, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।
इसी बीच कुल्लू से मंडी जाने वाला नेशनल हाईवे और कटौला-वाया बजौरा मार्ग भी भूस्खलन के चलते बंद हो गया है, जिससे बजौरा में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
नगर परिषद का पार्क भी तबाह
शास्त्रीनगर वार्ड-11 में नगर परिषद द्वारा अमरूत योजना के तहत विकसित किया गया पार्क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पार्क के झूले, बेंच और अन्य संरचनाएं मलबे में दब गईं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ है।
साथ ही एक निजी स्कूल को जोड़ने वाली पुलिया भी टूट गई, जिससे आवाजाही प्रभावित हुई है।
दुकानदारों को भी नुकसान
शास्त्रीनगर से लेकर गांधीनगर तक कई दुकानों में बाढ़ का पानी और मलबा घुस गया, जिससे दुकानदारों का सामान खराब हो गया। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया। जेसीबी मशीनों की मदद से लोक निर्माण विभाग ने मलबा हटाने का कार्य शुरू किया।
उपायुक्त कुल्लू की अपील
डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। उन्होंने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है और बताया कि सड़कों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है।
बादल फटने की इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में प्राकृतिक आपदाएं कितनी घातक हो सकती हैं। हालांकि प्रशासन की सतर्कता से कोई जानहानि नहीं हुई, लेकिन संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है। अब ज़रूरत है तेज़ी से राहत कार्यों और स्थायी समाधान की।



