Search
Close this search box.

मणिमहेश यात्रा ,मौसम खुलते ही 34 हेलिकॉप्टर उड़ानें, 262 श्रद्धालुओं ने किया हवाई सफर

भरमौर: मणिमहेश यात्रा के दौरान खराब मौसम से प्रभावित हुई हेलिटैक्सी सेवा को बुधवार को कुछ राहत मिली। भरमौर से गौरीकुंड के लिए दोनों दिशाओं में कुल 34 उड़ानें संचालित की गईं, जिनमें 262 श्रद्धालुओं ने हवाई यात्रा की। हालांकि बीच-बीच में ऊपरी क्षेत्रों में धुंध और कम विजिबिलिटी के कारण उड़ानों में रुकावट भी आई।

मणिमहेश मंदिर न्यास से मिली जानकारी के अनुसार, हिमालयन हेलिसर्विसेज के हेलिकॉप्टर ने बुधवार को 15 उड़ानें पूरी कीं, जिनमें 56 यात्री भरमौर से गौरीकुंड और 44 श्रद्धालु वापसी में गौरीकुंड से भरमौर आए।

वहीं, राजस एयरो स्पोर्ट्स की ओर से 19 उड़ानें संचालित की गईं। इनमें 96 श्रद्धालु गौरीकुंड के लिए रवाना हुए और 66 श्रद्धालु वापसी में भरमौर लौटे।
एसडीएम भरमौर एवं मणिमहेश मंदिर न्यास के सदस्य सचिव अभिषेक मितल ने बताया कि उपरी क्षेत्र में मौसम अनुकूल न होने के चलते हेलिकॉप्टर सेवाएं सीमित रही हैं। यात्रा व्यवस्था की निगरानी और संचालन प्रशासन द्वारा लगातार किया जा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज