
सुंदरनगर ,मंडी,हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर थाना क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। स्थानीय युवाओं की सतर्कता से डाक पार्सल कंटेनर में ले जाए जा रहे 25 मवेशियों को रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना देहवी क्षेत्र की है, जहां भवाणा टनल के पास एक हरियाणा नंबर के कंटेनर को संदिग्ध हालत में खड़ा पाया गया। रवि कुमार निवासी जडोल ने रात को कंटेनर की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कंटेनर के अंदर 17 भैंसें और 8 बछड़े ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे।
मौके पर मौजूद वाहन चालक व दो अन्य व्यक्ति वैध दस्तावेज या परमिट दिखाने में असफल रहे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
पनसीम पुत्र शरीफ अहमद – मोहल्ला गुलाम ओलिया मंगोह खालसा, सहारनपुर (यूपी)
मो. फैसल पुत्र जमीर अहमद – मोहल्ला गंगोह, सहारनपुर (यूपी)
इंतजार पुत्र अख्तर – मस्जिद जोगिया नाकुर, सहारनपुर (यूपी)
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तस्करी के इस नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और मामले की कड़ियाँ जोड़ी जा रही हैं।
इस घटना ने यह भी दिखा दिया है कि स्थानीय लोगों की सतर्कता से अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम संभव है। प्रशासन ने भी जनता से अपील की है कि ऐसी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



