Search
Close this search box.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए दो करोड़ रुपये, सीएम सुक्खू ने जताया आभार

शिमला, हिमाचल प्रदेश में आपदा राहत प्रयासों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दो करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इस राशि का चेक आज बोर्ड के अध्यक्ष के.के. पंत ने स्वयं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को उनके कार्यालय में भेंट किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बोर्ड के अध्यक्ष के.के. पंत और बोर्ड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का इस परोपकारी योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में प्राकृतिक आपदाओं और भारी बारिश के कारण अनेक क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है। राहत एवं पुनर्वास कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित करने में यह आर्थिक सहयोग एक महत्वपूर्ण सहारा सिद्ध होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रदर्शित सामाजिक उत्तरदायित्व का यह उदाहरण अन्य संस्थानों और संगठनों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश की विभिन्न एजेंसियां और कॉर्पोरेट संस्थान भी इसी प्रकार आपदा राहत प्रयासों में सहयोग करेंगी।

इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा यह निर्णय प्रदेश में हालिया आपदा की गंभीरता को देखते हुए लिया गया, ताकि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से प्रभावित परिवारों तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जा सके।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज