Search
Close this search box.

नवोदय विद्यालय बंदरोल में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

कुल्लू अपडेट : पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल, कुल्लू की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक, विद्यालय परिसर में एसडीएम कुल्लू निशांत ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
विद्यालय के प्राचार्य प्रताप सिंह ने बैठक का संचालन किया और विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक एवं वित्तीय व्यवस्था, मैस और चिकित्सा सेवाओं, विद्यालय के लिये चयन परीक्षा, अभिभावक-शिक्षक परिषद की बैठकों, छात्रों के अवकाश पर चर्चा की गई।
बैठक में विद्यालय की महत्वपूर्ण आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें विशेष रूप से पीने के पानी की स्थायी व्यवस्था, खेल मैदान, बहुउद्देश्यीय भवन, विद्यालय की चारदीवारी, भूस्खलन से सुरक्षा तथा मेस परिसर में छत लगाने जैसे विषय प्रमुख रहे।
बैठक के उपरांत एसडीएम ने समिति के सदस्यों ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया और छात्रों से भी संवाद किया।
बैठक में उपनिदेशक एलिमेंट्री सुनील ठाकुर,
रायसन स्कूल प्रिंसिपल एच. आर. आचार्य, डॉ. विनोद, सुमन ठाकुर उपस्थित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज