Search
Close this search box.

कुल्लू शहर में 24 अगस्त बिजली रहेगी बंद,सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, विद्युत उपमंडल नंबर-1, कुल्लू द्वारा आगामी 24 अगस्त 2025  शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहने की सूचना दी गई है। यह कटौती 11 केवी फीडर बाशिंग-1 के अंतर्गत आने वाली लाइनों के अनिवार्य रखरखाव और तकनीकी कार्यों के कारण की जा रही है।

अवर अभियंता, विद्युत उपमंडल नं.-1, कुल्लू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एम.एल.एम कॉलोनी ,लंका बेकर ,कुल्लू कॉलेज ,कॉलेज गर्ल हॉस्टल ,कैटल ग्राउंड, महंत बेहर, रमणीक ,फारेस्ट कॉलोनी , रमणीक एरिया ,ढालपुर बाला बेहर ,सर्किट हाउस ,अप्पर ढालपुर ,होटल सरवरी ,आयर्वेदिक हॉस्पिटल कुल्लू ,जी एम इंडस्ट्री ,आई टी आई कुल्लू ,इंडस्ट्री स्कूल, होटल शोभला ,अटल सदन , गौर निवास ,देव सदन, ग्रीन पीस कॉलोनी, मिया बेहर ,पोस्ट ऑफिस लोअर ढालपुर आदि जगहों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य मौसम पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब हुआ, तो यह कार्य स्थगित कर अगली अनुकूल तिथि पर किया जाएगा, जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।

जनसंपर्क के माध्यम से जनता को समय रहते अवगत करवाने के लिए विभाग ने जिला लोक संपर्क अधिकारी, कुल्लू से अनुरोध किया है। विभाग ने इस दौरान होने वाली असुविधा के लिए जनता से क्षमा भी मांगी है और सहयोग की अपेक्षा जताई है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इस प्रकार के नियमित रखरखाव कार्य न केवल बिजली आपूर्ति को सुरक्षित बनाते हैं, बल्कि संभावित तकनीकी समस्याओं से निपटने में भी मदद करते हैं। बिजली उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे 24 अगस्त को निर्धारित समय के भीतर अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और आवश्यक बैकअप तैयार रखें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज