Search
Close this search box.

रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर बनेंगे वनडे कप्तान? BCCI सचिव ने बताया अफवाह

रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर बनेंगे वनडे कप्तान? BCCI सचिव ने बताया अफवाह
रोहित शर्मा के टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद अब वनडे फॉर्मेट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। हाल ही में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय टीम से एशिया कप 2025 के लिए बाहर किए गए श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। इन अफवाहों को और हवा मिली जब यह बताया गया कि BCCI रोहित को कप्तानी के दबाव से मुक्त करना चाहता है।
हालांकि, इन तमाम अटकलों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने विराम लगा दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सैकिया ने साफ कहा, “यह मेरे लिए भी नई खबर है। ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई है।” उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि फिलहाल श्रेयस अय्यर को कप्तानी देने को लेकर कोई योजना नहीं है।

श्रेयस अय्यर क्यों चर्चा में हैं?
श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एशिया कप 2025 की टीम में चयन न होने के बाद सवाल उठे कि क्या उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है या फिर अगली भूमिका के लिए तैयार किया जा रहा है।

भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी टीम चयन के दौरान कहा था,
“श्रेयस के मामले में न तो यह उनकी गलती है और न ही हमारी। आपको 15 खिलाड़ियों को ही चुनना होता है। अभी उन्हें अपने मौके का इंतजार करना होगा।”

इसके अलावा, अय्यर का प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे – 243 रन, जिसमें दो अर्धशतक और 79 का उच्चतम स्कोर शामिल है।

पिता की नाराज़गी भी आई सामने
श्रेयस अय्यर के चयन को लेकर उनके पिता ने भी बीसीसीआई पर नाराज़गी जताई थी और मीडिया में कई तीखे बयान दिए थे, जिससे मामला और चर्चा में आ गया।

फिलहाल BCCI ने श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपने की सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। यानी, रोहित शर्मा के वनडे भविष्य को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है और अय्यर के लिए भी कोई पक्की भूमिका तय नहीं की गई है।

क्रिकेट फैंस को अब इंतजार रहेगा कि आखिरकार भारत का अगला वनडे कप्तान कौन होगा — लेकिन इतना तय है कि श्रेयस अय्यर अभी उस रेस में “अधिकारिक तौर पर” नहीं हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज