Search
Close this search box.

कुल्लू में भारी बारिश से तबाही, सैंज घाटी में नुकसान का जायजा लेने पहुंचीं उपायुक्त, प्रशासन अलर्ट पर

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण सैंज घाटी और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ है। हालात का जायजा लेने के लिए उपायुक्त तोरूल एस. रवीश ने मंगलवार को बंजार उपमंडल के प्रभावित गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बिहाली, सपांगनी, सैंज, दरमेहड़ा, रोपा, नियुली और गुशैनी में पहुंचकर हालात देखे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया।

क्या-क्या हुआ नुकसान?
बारिश से सड़कें, पुल, पेयजल योजनाएं, बिजली आपूर्ति और दूरसंचार सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। कई क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते यातायात पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राहत और बहाली कार्य तेज़
उपायुक्त ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण, जल शक्ति और बिजली विभाग की टीमों को निर्देश दिए कि मूलभूत सुविधाओं की बहाली प्राथमिकता के आधार पर की जाए। खास तौर पर सेब और सब्जी सीजन को देखते हुए सड़कों की मरम्मत में तेजी लाने को कहा गया है, ताकि किसानों को मंडियों तक अपनी फसल पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो।

अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण दौरे में एसडीएम बंजार पंकज, तहसीलदार नरेंद्र शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता रविंदर, लोक निर्माण विभाग के चमन सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दूरसंचार कंपनियों को दिए गए निर्देश
दूरसंचार सेवाओं की खराब स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने नेटवर्क बहाली को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं, ताकि आपातकालीन संपर्क और राहत कार्य में कोई बाधा न आए।

लोगों से प्रशासन की अपील
उपायुक्त ने स्थानीय नागरिकों से खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है और कहा है कि प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी को सूचित करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज