Search
Close this search box.

रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिलेगा फेयरवेल मैच? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली  के संन्यास और फेयरवेल मैच को लेकर चल रही अटकलों पर अब बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ी अभी वनडे क्रिकेट का हिस्सा हैं और फिलहाल रिटायरमेंट का कोई सवाल नहीं है।

राजीव शुक्ला ने कहा, “उन्होंने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में उनके फेयरवेल की चिंता करने की जरूरत नहीं है। जब समय आएगा, तब इस पर विचार किया जाएगा। बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए नहीं कहता। यह व्यक्तिगत फैसला होता है, और बोर्ड इसका सम्मान करता है।”

यह बयान ऐसे समय आया है जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20I और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। दोनों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 इंटरनेशनल से विदाई ली थी, और फिर मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हो गए थे। हालांकि, दोनों ने अभी तक वनडे से संन्यास की घोषणा नहीं की है।

क्या मिलेगा सचिन जैसा फेयरवेल?
जब राजीव शुक्ला से पूछा गया कि क्या विराट और रोहित को भी सचिन तेंदुलकर जैसा भव्य विदाई मैच मिलेगा, तो उन्होंने कहा कि जब सही समय आएगा, तब BCCI इस पर विचार करेगा। “विराट कोहली बहुत फिट हैं, और रोहित शर्मा बहुत अच्छा खेल रहे हैं। ऐसे में अभी विदाई की चिंता करना जल्दबाजी होगी,” उन्होंने कहा।

फिलहाल भारत ने IPL 2025 के बाद कोई वनडे मुकाबला नहीं खेला है। अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI चाहता है कि रोहित और विराट विजय हजारे ट्रॉफी जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं में भाग लें ताकि 2027 वर्ल्ड कप के लिए उनकी उपलब्धता तय की जा सके।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस के लिए राहत की खबर है कि अभी इन दोनों खिलाड़ियों का वनडे करियर जारी है और BCCI उनके रिटायरमेंट को लेकर कोई दबाव नहीं बना रहा है। फेयरवेल मैच को लेकर फैसला भविष्य में खिलाड़ियों के फैसले के बाद ही लिया जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज