
शिमला,हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मशहूर रिज मैदान पर शुक्रवार को उस वक्त हलचल मच गई जब एक बुजुर्ग ने अचानक हवा में नोट उड़ाने शुरू कर दिए। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कौन है ये शख्स?
शिमला पुलिस के अनुसार, नोट उड़ाने वाले शख्स की पहचान 75 वर्षीय सतीश खुराना के रूप में हुई है, जो दिल्ली का रहने वाला है। वह अपने दोस्तों के साथ शिमला घूमने आया था और नोट उड़ाते हुए “भारत माता की जय” के नारे भी लगा रहा था।
कितने रुपये उड़ाए गए?
पुलिस के मुताबिक, सतीश खुराना ने करीब 19,000 रुपये के 100, 200 और 500 के नोट हवा में उड़ाए। नोट गिरते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने पूछा कि क्या यह कोई प्रैंक है, लेकिन सतीश किसी की बात सुने बिना लगातार नारे लगाते और नोट उड़ाते रहे।
पुलिस ने क्या किया?
सूचना मिलते ही शिमला पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को अपने साथ थाने ले गई। पूछताछ में सामने आया कि सतीश खुराना पेशे से शेयर मार्केट इनवेस्टर हैं और उन्होंने पहले कभी ऐसी कोई हरकत नहीं की थी। उनके साथ आए लोगों ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए सतीश को चेतावनी देकर छोड़ दिया और लोगों की मदद से इकट्ठा किए गए सभी पैसे उन्हें वापस लौटा दिए।
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नोट रिज मैदान पर बिखरे पड़े हैं, और लोग उन्हें देखकर चौंक रहे हैं। एक युवक यह भी कहता है कि “नोट उड़ाने वाला बूढ़ा है” और एक अन्य कहता है, “शायद उसने पी रखी है।”
यह घटना जहां कई लोगों के लिए चौंकाने वाली थी, वहीं कुछ के लिए मनोरंजन का विषय भी बन गई। पुलिस की सतर्कता और मौके पर की गई त्वरित कार्रवाई से किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई।
हालांकि, यह मामला इस ओर भी इशारा करता है कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसी घटनाएं भीड़ को भड़का सकती हैं, और इनका संतुलित रूप से समाधान जरूरी है।



