Search
Close this search box.

पनौती ,बयान पर गरमाई सियासत: मंत्री जगत सिंह नेगी और पूर्व CM जयराम ठाकुर में जुबानी जंग तेज, BJP का सदन से वॉकआउट

शिमला,हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र लगातार सियासी टकराव का गवाह बनता जा रहा है। राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बीच जुबानी जंग ने नया मोड़ ले लिया है। जगत सिंह नेगी द्वारा जयराम ठाकुर को “पनौती” कहे जाने के बाद विवाद और गहरा गया है।

शुक्रवार को जैसे ही मंत्री नेगी ने सदन में बोलना शुरू किया, विपक्षी BJP विधायकों ने वॉकआउट कर दिया। भाजपा ने साफ कहा है कि जब तक मंत्री अपने शब्दों के लिए माफी नहीं मांगते, उनका सदन में बहिष्कार जारी रहेगा।

क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार को विधानसभा में आपदा प्रबंधन पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर 12 घंटे से अधिक चर्चा हुई। जब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी जवाब देने खड़े हुए, तो भाजपा के सभी विधायक सदन से बाहर चले गए। नेगी ने इस दौरान विपक्ष और खासकर जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा “जयराम ठाकुर न सिर्फ बीजेपी के लिए बल्कि सराज क्षेत्र के लिए भी पनौती हैं। इसके अलावा नेगी ने आरोप लगाया कि जयराम सरकार ने 400 करोड़ रुपये की लागत से 276 सड़कें अवैज्ञानिक तरीके से बनवाईं, जिससे सराज क्षेत्र का वन क्षेत्र 24% तक घट गया। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आपदा राहत के पैसे केवल सराज में ही क्यों इकट्ठा हुए, बाकी क्षेत्रों में क्यों नहीं।

मुख्यमंत्री का भी बयान
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा के वॉकआउट को “गंभीरता की कमी” बताया और कहा कि विपक्ष का रवैया राजनीतिक नौटंकी जैसा है।

भाजपा का पलटवार
BJP विधायक रणधीर शर्मा ने मंत्री के बयान को “शर्मनाक और मानसिक असंतुलन का प्रमाण” बताया। उन्होंने कहा:
“जगत सिंह नेगी बार-बार जयराम ठाकुर और पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि ना तो हम उनके सवालों का जवाब देंगे और ना ही उनकी उपस्थिति में सदन में बैठेंगे।”

नेगी ने विपक्ष की गैरमौजूदगी में ही चर्चा का जवाब दिया और दावा किया कि बीजेपी ने जयराम ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष बनाकर सबसे बड़ी भूल की है। उन्होंने विपक्ष पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की भी मांग की।

सियासी हलचल तेज, टकराव बढ़ने के आसार
जगत सिंह नेगी के तीखे बयानों और BJP के बहिष्कार के बाद मॉनसून सत्र में और तल्खी आने की संभावना है। सदन की कार्यवाही अब सोमवार दोपहर 2 बजे तक स्थगित की गई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज