Search
Close this search box.

हिमाचल में बारिश का दौर जारी, 7 जिलों में ‘येलो अलर्ट,316 सड़कें बंद

शिमल,हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ क्षेत्रों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।

बारिश के चलते प्रदेश के कई इलाकों में भूस्खलन और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
316 सड़कें बंद हैं
110 बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब हुए हैं
131 पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम

24 अगस्त,शिमला, मंडी और सिरमौर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बाकी इलाकों में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा।

25 अगस्त:
पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।

26 अगस्त:
एक बार फिर से बारिश लौट सकती है। कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और किन्नौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।


प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में न जाएं,सड़क यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट जरूर लें
बारिश के समय बिजली उपकरणों का सावधानी से इस्तेमाल करें
और स्थानीय प्रशासन के अलर्ट पर नजर रखें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज