Search
Close this search box.

नित्थर में 27 अगस्त से बारह भादों मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलकूद से सजेगा आयोजन

नित्थर में पारंपरिक बारह भादों मेला 27 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय और प्रसिद्ध कलाकार रंग जमाएंगे। मेले की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और आयोजक इसे यादगार बनाने में जुटे हैं।

बीएमडी स्पोर्ट्स क्लब, नित्थर द्वारा 23 अगस्त से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में महिलाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रस्साकसी, वॉलीबॉल, कबड्डी, कैरम और शतरंज शामिल हैं।

मुख्य दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में SMS चवासी बॉयज संजय ठाकुर और श्याम ठाकुर, आनी की लोकप्रिय गायिका उषा भारद्वाज, और आठवीं कक्षा में पढ़ने वाला उभरता कलाकार अंकुश भारती प्रस्तुति देंगे। राधे साउंड और सुकेती बैंड की धुनों से माहौल संगीतमय हो जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन बूढ़ा महादेव स्पोर्ट्स क्लब नित्थर द्वारा किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष मनजीत ठाकुर ने बताया कि आयोजन को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने और युवाओं को खेल व कला के प्रति प्रोत्साहित करने का माध्यम है। स्थानीय लोग मेले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज