Search
Close this search box.

पालमपुर के पूर्व अधिकारी से 50 लाख की ऑनलाइन ठगी, ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफे का झांसा दे लगाया चूना

पालमपुर के एक पूर्व अधिकारी को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 50 लाख रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा है। शातिर साइबर ठगों ने पैसे दोगुना करने का लालच देकर एक महीने के भीतर 10 से 11 बार में कुल 49.65 लाख रुपये ऐंठ लिए।

पूर्व अधिकारी पहले भी ट्रेडिंग करते थे, लेकिन कुछ समय से उन्होंने यह बंद कर दिया था। इसी बीच शातिरों ने उनसे संपर्क कर नया ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म दिखाया और मुनाफे का झांसा दिया। झांसे में आकर उन्होंने मोटी रकम शातिरों के बताए खातों में जमा करवा दी, लेकिन जब उन्होंने मुनाफा निकालने की कोशिश की तो न तो कोई लाभ मिला और न ही पैसे वापस आए।

ठगी का अहसास होने पर शुक्रवार को साइबर थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया गया, जहां अब नॉर्थ जोन साइबर टीम ने जांच तेज कर दी है।

एएसपी नॉर्थ जोन, प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और खातों की गहनता से छानबीन हो रही है। उन्होंने लोगों को चेताया कि घर बैठे पैसे दोगुना होने या जल्दी मुनाफा मिलने जैसी योजनाओं से बचें, क्योंकि साइबर अपराधी लगातार अलग-अलग तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज