
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र 2025 के लिए यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में प्रवेश और पुन:पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। यह फैसला उन विद्यार्थियों के लिए राहतभरा है जो पूर्व निर्धारित समयसीमा में पंजीकरण नहीं कर सके थे।
अध्ययन केंद्र 1101, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली की इग्नू समन्वयक डा. मीनाक्षी शर्मा ने जानकारी दी कि इग्नू ने यह निर्णय छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से पहले से नामांकित छात्र, जो समय पर री-रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए, अब इस अंतिम मौके का लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
डा. मीनाक्षी ने सभी छात्रों से अंतिम तिथि का इंतजार न करने की अपील करते हुए कहा कि तकनीकी या अन्य अड़चनों से बचने के लिए समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।



