
भून्तर,विद्युत उपमंडल भून्तर के अधीन आने वाले क्षेत्रों में आने वाली 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता राम सिंह यादव, विद्युत उपमंडल भून्तर ने दी है।
उन्होंने बताया कि 11 के.वी. शाट फीडर के अंतर्गत आने वाले विद्युत लाइनों की सुरक्षा और सामान्य रख-रखाव कार्य के अंतर्गत कुछ पुराने पेड़ों की छंटाई कटाई की जाएगी। इस कार्य के दौरान कर्मचारियों और उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिजली की आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रखी जाएगी।
बिजली आपूर्ति बाधित रहने वाले क्षेत्र
पारला भून्तर, हाथीथान, जिया, शाट, सरसाड़ी, दनोगी, छरोड़नाला, नरोगी, धरा, चोंग, छन्नीकोड़ तथा इनके आसपास के अन्य ग्रामीण इलाके।
अधिकारियों ने स्थानीय लोगो से अपील की है की वे इस समय के दौरान आवश्यक तैयारियां पहले से कर लें और अनावश्यक परेशानी से बचें। साथ ही, बिजली आपूर्ति कार्य समय से पहले बहाल हो भी सकती है, अतः नागरिकों को सावधानी बरतने और बिजली उपकरणों का इस्तेमाल सोच-समझकर करने की सलाह दी गई है।



