
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में टीजीटी, जेबीटी सहित सैकड़ों पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। हालांकि, अब तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आयोजन के लिए कोई आउटसोर्स एजेंसी तय नहीं हो सकी है, जिससे भर्तियों की प्रक्रिया अधर में लटक गई है।
राज्य सरकार ने करीब छह महीने पहले सीबीटी परीक्षा करवाने के लिए सीडैक (C-DAC) को चयनित किया था, लेकिन अभी तक राज्य चयन आयोग और सीडैक के बीच एमओयू फाइनल नहीं हो सका है। सरकार और आयोग की ओर से सीडैक को कई बार रिमाइंडर भेजे गए, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है।
विशेषज्ञों का मानना है कि इसी अनिश्चितता के चलते टीजीटी के 937 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बार-बार बढ़ाई जा रही है। अब तक 65,000 से अधिक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं, लेकिन परीक्षा की तारीख तय नहीं हो पाई है।
सूत्रों के मुताबिक, सीडैक की निष्क्रियता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अब अन्य एजेंसियों के विकल्पों पर विचार करना शुरू कर दिया है। आयोग द्वारा नई एजेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की तैयारी भी की जा रही है। ऐसे में या तो सीडैक अपनी सहमति देगी या फिर नई एजेंसी फाइनल की जाएगी, तभी जाकर CBT परीक्षाएं आयोजित हो सकेंगी।



