Search
Close this search box.

स्कूली छात्र छात्राओं ने बिखेरा अपने हुनर का जलबा ,सुल्तानपुर में खंडस्तरीय कला उत्सव का आयोजन

कुल्लू ,सुल्तानपुर में खंड स्तरीय कला उत्सव में स्कूली बच्चों ने दिखाया हुनर, ‘विकसित भारत’ थीम पर रंग-बिरंगे कार्यक्रमों से बिखरी सांस्कृतिक छटा
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (कन्या) पाठशाला, सुल्तानपुर में शनिवार को खंड स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सरकारी व निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कला उत्सव की थीम ‘विकसित भारत’ रही, जिसके माध्यम से बच्चों ने देश की सांस्कृतिक विरासत, विकास और समृद्धि का भावपूर्ण चित्रण किया।

इस अवसर पर 10 विद्यालयों के 70 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, चित्रकला, नाटक, मिट्टी खिलौना निर्माण, रंगोली और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्रतिभागी विद्यालय और कार्यक्रम की झलकियां
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में पीएम श्री काईस, पीएम श्री छात्र विद्यालय, साईं स्टार स्कूल, तारा इंटरनेशनल, ढालपुर और अन्य शिक्षण संस्थान शामिल रहे। सभी स्कूलों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम का आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि इससे विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक और कलात्मक क्षमताओं को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर भी मिला। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक वर्ग की उपस्थिति ने भी आयोजन को गरिमामय बना दिया।

मुख्य प्रतियोगिताओं के परिणाम
एकल गान और समूह गान में सुल्तानपुर विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
समूह गान में दुतीय ढालपुर छात्र विद्यालय
तीसरे स्थान पर रहा तारा इंटरनेशनल स्कूल
एकल वादन में तारा इंटरनेशनल के छात्र ने पहला स्थान पाया, वहीं  साईं स्टार ढालपुर और (तारा इंटरनेशनल एकल वादन ताल वादन में अव्वल रहे।

समूह वादन प्रतियोगिता में सुल्तानपुर स्कूल को पहला स्थान मिला।
एकल नृत्य में तारा इंटरनेशनल, जबकि नृत्य समूह में डालपुर विद्यालय ने पहला और सुल्तानपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया।
नाटक प्रतियोगिता में भी सुल्तानपुर स्कूल ने बाजी मारी।

चित्रकला (दृश्यकला) में शिरड़ ने प्रथम स्थान और सुल्तानपुर ने द्वितीय स्थान पाया।
खिलौना बनाना प्रतियोगिता मैं भी सुल्तानपुर ने प्रथम स्थान हासिल किया
पारम्परिक कहानी वाचन में भी सुल्तानपुर की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया।

संस्कृति और शिक्षा का समन्वय
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को संस्कृति से जोड़ना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और कला के विभिन्न माध्यमों के प्रति रुचि विकसित करना रहा। आयोजन का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्रों से सम्मानित किया गया।

अधिकारियों ने की सराहना
विद्यालय प्रशासन व स्थानीय अधिकारियों ने इस तरह के आयोजनों को विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए जरूरी बताया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने की बात कही। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज