
चिट्टा रैकेट में पुलिस की गहरी पैठ तक जांच पहुंची ,शिमला हिमाचल प्रदेश में अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह गिरोह से जुड़ी जांच अब पुलिस विभाग के अंदर तक पहुंच गई है। शिमला पुलिस ने इस मामले में CID के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रजत बताया गया है, जो इस समय शिमला में तैनात है। इससे पहले वह जिला पुलिस में भी सेवाएं दे चुका है।
गिरफ्तारी उस वक्त की गई जब जांच के दौरान बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन की जानकारी हाथ लगी। पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
CID ने भी शुरू की आंतरिक जांच
इस गिरफ्तारी के बाद स्टेट CID ने भी अपने स्तर पर अलग से जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी है और वे गंभीरता से इसे देख रहे हैं।
अब तक 69 आरोपी गिरफ्तार, 59 के खिलाफ चार्जशीट
शिमला पुलिस ने संदीप शाह गिरोह के खिलाफ अभियान के तहत अब तक कुल 69 लोगों को गिरफ्तार किया है।
59 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र अदालत में दाखिल किया जा चुका है।
बाकी आरोपियों के खिलाफ अनुपूरक चार्जशीट तैयार की जा रही है।
संदीप शाह का तस्करी नेटवर्क: कोलकाता से दिल्ली, फिर शिमला
जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना संदीप शाह कोलकाता में बैठकर दिल्ली से नशे का नेटवर्क चला रहा था।
वह बेरोजगार और नशे के आदी युवाओं को चिट्टा तस्करी के लिए इस्तेमाल करता था।
नशे की खेप पहले शिमला पहुंचाई जाती, फिर अलग-अलग जगहों पर छिपा दी जाती।
ग्राहक को ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद वीडियो और लोकेशन भेजी जाती थी।
संदीप शाह, जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, तस्करी के लिए डार्क वेब, वर्चुअल नंबर, और तकनीकी साधनों का इस्तेमाल करता था ताकि उसका पता न चल सके।
SSP का बयान: नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी
एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा:
“संदीप शाह चिट्टा तस्कर गिरोह के मामले में CID कर्मचारी की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण कदम है। नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम आगे भी जारी रहेगी और किसी भी संलिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”
इस गिरफ्तारी ने साफ कर दिया है कि चिट्टा तस्करी का नेटवर्क न केवल बाहरी बल्कि आंतरिक स्तर तक फैला हुआ है। बैंकिंग लेनदेन से लेकर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल तक, यह गिरोह बेहद योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहा था। अब जबकि पुलिस CID के अंदर तक जांच कर रही है, आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे संभव हैं।



