
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से चंबा और कुल्लू में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चंबा में सड़कों के बंद होने और भूस्खलन से यात्रियों को परेशानी हो रही है,हिमाचल में मौसम के अजब-गजब रंग, अगस्त में बर्फबारी तो भारी बारिश से बिगड़े हाल
चंबा/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिला चंबा और कुल्लू में सड़कों के बंद होने और भूस्खलन की घटनाओं ने यात्रियों और स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
चंबा में मार्ग बंद
23 अगस्त को चंबा जिला के चुराह उपमंडल के नकरोड़-चांजू मार्ग पर डोडनी के पास भारी बारिश के चलते सड़क बंद हो गई. शाम 6 बजे के करीब रास्ता पूरी तरह बंद हो गया, जिससे लेंसवी, भराडा़, टिकरीगढ़-देहरोग, बगेईगढ़, चांजू और चरड़ा-देहरा पंचायतों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मार्ग बंद होने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन भेजकर सड़क को खोलने का काम शुरू कर दिया है.
लगातार जारी है मूसलाधार बारिश
24 अगस्त को भी चंबा जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा. नालों का पानी सड़कों पर आ जाने से जगह-जगह रास्ते बाधित हो गए हैं. मणिमहेश यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को इस वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कुल्लू में हाईवे बंद, भूस्खलन से खतरा
कुल्लू जिले में भारी बारिश से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. सैंज घाटी की दशाहड़ पंचायत में पहाड़ी से भारी भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं, जिससे कई रिहायशी मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. जिला भर के दर्जनों गांवों में भूस्खलन से नुकसान की आशंका बढ़ गई है.
बारिश के चलते कुल्लू जिले में 80 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं. मौसम विभाग ने जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बीती रात से लगातार हो रही बारिश ने नदी-नालों का जलस्तर भी खतरनाक रूप से बढ़ा दिया है.
फ्लैश फ्लड का असर
भुंतर तहसील के बरशौणा पंचायत में बरशौणा नाले में फ्लैश फ्लड आने से लोगों की जमीन और फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फ्लैश फ्लड का मलबा कई खेतों में घुस गया है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है.
नेशनल हाईवे पर जाम
मंडी जिले में भी बारिश का असर देखने को मिला. पंडोह से औट के बीच चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे मलबा गिरने से बंद हो गया. हालांकि प्रशासन ने मलबा हटाकर सड़क को बहाल कर दिया है, लेकिन कई जगहों पर सिर्फ एक तरफा यातायात ही चालू हो पाया है. इससे वाहनों को पार करने में लंबा समय लग रहा है और लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे. पुलिस और मशीनरी मौके पर मौजूद रहकर काम की निगरानी कर रही है.
अगले 10 दिन तक कैसे रहेंगे हालात
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 10 दिनों तक गरज के साथ आंधी-पानी का दौर जारी रहेगा. तापमान 21 °C से बढ़कर 24 °C तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 °C से 18 °C के बीच रहेगा.



