Search
Close this search box.

मणिमहेश यात्रा में दो युवाओं की मौत, ऑक्सीजन की कमी बनी कारण

मणिमहेश यात्रा में दर्दनाक हादसा: ऑक्सीजन की कमी से दो श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा पर अस्थाई रोक
भरमौर/चंबा | हिमाचल प्रदेश में हो रही मूसलधार बारिश और खराब मौसम ने पवित्र मणिमहेश यात्रा को भी प्रभावित कर दिया है। यात्रा के दौरान ऑक्सीजन की कमी से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों मृतक पठानकोट (पंजाब) जिले के रहने वाले थे और सिर्फ 18 वर्ष की उम्र के थे।

कमल कुंड और कुगती ट्रैक पर जानलेवा हालात
पहली घटना में, अमन (18 वर्ष) नामक युवक जो सुजानपुर, पठानकोट का निवासी था, कमल कुंड से रेस्क्यू किए जाने के बाद गौरीकुंड में दम तोड़ बैठा। बताया गया है कि उसे सांस लेने में तकलीफ थी और ऑक्सीजन की कमी इसका प्रमुख कारण बनी।

दूसरी घटना कुगती ट्रैक पर हुई, जहां रोहित (18 वर्ष) की हालत बिगड़ गई और वह भी ऑक्सीजन की कमी के चलते चल बसा। रोहित भी पठानकोट से ही यात्रा पर आया था। उसका शव एनडीआरएफ और माउंटेन रेस्क्यू टीम की सहायता से भरमौर लाया जा रहा है।

प्रशासन ने यात्रा पर लगाई अस्थाई रोक
इन हादसों के बाद एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक लगा दी गई है।
यात्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुरक्षित स्थानों पर रुकें और मौसम में सुधार होने तक आगे न बढ़ें।
भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे भी कलसूंई, जांगी और दुर्गेठी में भूस्खलन के कारण बंद है, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।

लगातार बारिश से बिगड़े हालात, यात्री फंसे
पिछले 24 घंटों से जारी भारी बारिश ने चंबा जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से सड़कें बंद हैं।
कई मणिमहेश यात्री बीच रास्ते में फंस गए हैं, जिन्हें बचाव दल धीरे-धीरे सुरक्षित स्थानों की ओर ले जा रहे हैं।

प्रशासन की अपील: यात्रा न करें जब तक मौसम सामान्य न हो
प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक मौसम में सुधार नहीं होता, यात्रा स्थगित रहेगी। श्रद्धालुओं से अनावश्यक जोखिम न लेने और स्थानीय प्रशासन से समन्वय बनाकर चलने की अपील की गई है।

इस दुखद घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि प्राकृतिक आपदा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी कितनी खतरनाक हो सकती है। मणिमहेश जैसे पवित्र तीर्थ स्थल पर यात्रा करने से पहले पूरी तैयारी और स्वास्थ्य जांच आवश्यक है। प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले सुरक्षा की दृष्टि से उचित हैं, और श्रद्धालुओं को उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज