Search
Close this search box.

iPhone 16 सीरीज़ यूज़र्स के लिए खुशखबरी, iOS 26 अपडेट से चार्जिंग स्पीड 25W तक बढ़ेगी

Apple अपने iPhone 16 सीरीज़ यूज़र्स के लिए बड़ा तकनीकी अपग्रेड लेकर आ रहा है। आगामी iOS 26 अपडेट के साथ iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में Qi2 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट शामिल किया जाएगा। इस अपडेट के बाद इन डिवाइसेज़ की वायरलेस चार्जिंग स्पीड 15W से बढ़कर 25W तक पहुंच जाएगी।

अब तक iPhone केवल 15W तक की वायरलेस चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करते थे, लेकिन iOS 26 इंस्टॉल करने के बाद यूज़र्स को थर्ड-पार्टी Qi2 सपोर्टेड चार्जर्स के साथ भी तेज़ चार्जिंग का फायदा मिलेगा। इसका मतलब है कि अब Apple का चार्जर होना ज़रूरी नहीं रहेगा—किसी भी क्वालिटी Qi2 चार्जर से तेज़ वायरलेस चार्जिंग संभव होगी।

Apple ने अभी तक iOS 26 की रिलीज़ डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी जानकारी अगले महीने iPhone 17 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट के दौरान दी जाएगी।

गौरतलब है कि Google Pixel 10 सीरीज़ में पहले से Qi2 सपोर्ट मौजूद है, और Oppo, Xiaomi, तथा Samsung जैसी कंपनियाँ वायर्ड चार्जिंग के मामले में पहले से ही आगे हैं। ऐसे में Apple का यह कदम iPhone यूज़र्स को वायरलेस चार्जिंग में बेहतर अनुभव देने की दिशा में एक बड़ा अपडेट माना जा रहा है।
iPhone 16 में आएगा 25W वायरलेस चार्जिंग बूस्ट, iOS 26 से मिलेगा Qi2 सपोर्ट

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज