Search
Close this search box.

UPSC Jobs 2025: बिना परीक्षा CBI में नौकरी का सुनहरा मौका, सिर्फ ₹25 में भरें फॉर्म, सैलरी ₹1 लाख तक

अगर आप CBI या शिक्षा क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और अन्य विभागों में कुल 84 पदों पर भर्ती निकाली है। खास बात यह है कि इन पदों पर चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के, केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

कौन-कौन से पद हैं खाली?
UPSC ने विभिन्न विभागों में निम्नलिखित पदों पर वैकेंसी जारी की है:
असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर – 19 पद

पब्लिक प्रॉसिक्यूटर – 25 पद
लेक्चरर (बॉटनी)– 8 पद
लेक्चरर (केमिस्ट्री) – 8 पद
लेक्चरर (इकोनॉमिक्स) – 2 पद
लेक्चरर (इतिहास) – 3 पद
लेक्चरर (होम साइंस) – 1 पद
लेक्चरर (फिजिक्स) – 6 पद
लेक्चरर (साइकोलॉजी) – 1 पद
लेक्चरर (सोशियोलॉजी) – 3 पद
लेक्चरर (जूलॉजी) – 8 पद

योग्यता और आयु सीमा:
प्रॉसिक्यूटर पदों के लिए: लॉ में डिग्री आवश्यक।

लेक्चरर पदों के लिए: संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएशन + B.Ed होना चाहिए।
अधिकतम उम्र: 45 वर्ष (आरक्षित वर्गों को छूट नियमानुसार मिलेगी)।

आवेदन शुल्क:
सामान्य/OBC/EWS पुरुष: ₹25
SC/ST/दिव्यांग/महिला उम्मीदवार: शुल्क माफ

सैलरी
इन पदों के लिए पे लेवल 7 से 10 निर्धारित है। यानी चुने गए उम्मीदवारों को ₹70,000 से लेकर ₹1 लाख तक की सैलरी मिल सकती है (अनुभव और भत्तों के अनुसार)।

चयन प्रक्रिया:
इन भर्तियों में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन केवल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स और विषय की जानकारी को मजबूत करना चाहिए।

कैसे करें आवेदन?
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in
 पर जाएं।
“Online Recruitment Application (ORA)” सेक्शन में जाएं।
संबंधित पद पर “Apply Now” पर क्लिक करें।
पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो “New Registration” करें।
लॉगिन करके फॉर्म भरें, शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

आवेदन की अंतिम तारीख:
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है। इसलिए आखिरी दिन का इंतजार न करें और जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
बिना परीक्षा सीबीआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में नौकरी पाने का यह एक रेयर और गोल्डन मौका है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर अपने करियर की दिशा को मजबूत बना सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक:
आवेदन करने के लिए वेबसाइट: https://upsconline.nic.in

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज