Search
Close this search box.

कुल्लू में फिर ब्यास नदी का कहर: रामशिला में दुकानें खाली, सड़क बहाव में, लोगों ने कहा- ‘इतना नुकसान 2023 में भी नहीं हुआ था

कुल्लू,हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। रामशिला क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण ब्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे बाजार और आसपास की सड़कें पानी की चपेट में आ गईं। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों को खाली कर दिया है और अब लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

एक ही दिन में तीन दुकानें बहाव की चपेट में
रामशिला में दुकान चलाने वाले ऋषि ने बताया कि बुधवार सुबह अचानक ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ। कुछ ही घंटों में पानी सड़क किनारे बनी तीन दुकानों तक पहुंच गया और उन्हें भारी नुकसान हुआ। इसके साथ ही रामशिला से अखाड़ा बाजार तक जाने वाली मुख्य सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।

“इतना नुकसान तो 2023 में भी नहीं हुआ था”
स्थानीय निवासी सुनील राणा का कहना है कि इस बार की बारिश ने 2023 की बाढ़ से भी अधिक नुकसान पहुंचाया है। “अब रामशिला से ढालपुर जाने के लिए लोगों को भुंतर होकर लंबा रास्ता लेना पड़ रहा है। बाजार में खतरा और बढ़ गया है।”

दुकानदारों ने दुकानें खाली कीं
दुकानदार सोहन लाल ने बताया कि लगातार बढ़ते जलस्तर को देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान से सारा सामान निकालकर बाहर सड़क पर रख दिया है। “समझ नहीं आ रहा कि इतने सामान को लेकर अब कहां जाएं,” उन्होंने चिंता जताई।

इसी तरह, दुकानदार धर्म चंद ने भी अपनी दुकान खाली कर दी है। उन्होंने कहा, “हर साल बारिश में ब्यास नदी का पानी दुकान तक आ जाता है, लेकिन इस बार हालात ज्यादा खराब हैं। अब हमारी दुकान की इमारत में भी पानी घुसने लगा है।”

प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हर साल आने वाली इस मुसीबत के लिए अब तक प्रशासन ने कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला है। लोग मांग कर रहे हैं कि नदी के किनारे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि बार-बार इस तरह के संकट से बचा जा सके।

कुल्लू के रामशिला क्षेत्र में ब्यास नदी का उफान इस बार लोगों के लिए भारी मुसीबत बन गया है। दुकानदारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है और आम जनता की आवाजाही भी बाधित हो गई है। स्थानीय प्रशासन से स्थायी समाधान की उम्मीद की जा रही है, ताकि हर साल इस तरह की तबाही से बचा जा सके।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज