Search
Close this search box.

श्री वैष्णो देवी में भूस्खलन से बड़ा हादसा: अब तक 33 श्रद्धालुओं की मौत, यात्रा अस्थायी रूप से रोकी गई, जम्मू-कटरा हाईवे बंद

कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर मंगलवार देर रात भूस्खलन से भारी त्रासदी हो गई। अर्धकुवारी के पास हुए इस हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के चलते जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा पर अस्थायी रोक लगा दी गई है।

राहत और बचाव कार्य जारी
श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक करीब 3,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। घायलों को तत्काल अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।

यात्रा पर रोक, ट्रैक बंद
अर्धकुवारी से भवन तक का मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
निचले ट्रैक से भी आवाजाही सीमित कर दी गई है।
श्रद्धालुओं को मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थगित करने की अपील की गई है।

 ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद
उत्तर रेलवे ने खराब मौसम को देखते हुए 22 ट्रेनों को रद्द और 27 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है।
जम्मू के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

 मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में जम्मू और आसपास के जिलों — सांबा, कठुआ, रियासी, उधमपुर, राजौरी, रामबन, डोडा, किश्तवाड़ — में मध्यम से भारी बारिश की आशंका है।
साथ ही, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है।

 प्रशासन की अपील:
लोग अनावश्यक यात्रा से बचें।

भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में जाने से परहेज करें।
सुरक्षा निर्देशों और स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करें।

श्री वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुआ यह हादसा पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए गंभीर चिंता का विषय है। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, लेकिन प्राकृतिक आपदा की गंभीरता को देखते हुए आम जनता से सतर्कता बरतने और सहयोग की अपील की गई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज