Search
Close this search box.

भूस्खलन से सड़कें बंद, प्रशासन सतर्क उपायुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

भारी बारिश से कुल्लू में हालात बिगड़े, उपायुक्त ने किया आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कुल्लू ज़िला एक बार फिर प्राकृतिक आपदा की चपेट में आ गया है। ज़िले के कई हिस्सों में भूस्खलन, बाढ़ और जलभराव जैसी गंभीर समस्याएं सामने आ रही हैं। इसी को देखते हुए उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित विभागों को राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ करने के निर्देश दिए।

अखाड़ा बाजार से लेकर रामशिला तक निरीक्षण, संवेदनशील क्षेत्रों को खाली कराया गया
उपायुक्त रवीश ने विशेष रूप से अखाड़ा बाजार का वैली ब्रिज, लेफ्ट बैंक का छरुडू, रामशिला और गेमन पुल के साथ लगते इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो क्षेत्र ब्यास नदी और नालों के करीब हैं या जहां भूस्खलन की आशंका है, वहां लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए। मनाली के बहांग क्षेत्र को पहले ही खाली कर दिया गया था, और अब बाजार के कुछ हिस्सों तथा दुकानों को भी एहतियातन खाली करवाया गया है।

ब्यास नदी और सहायक नालों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
भारी बारिश के कारण ब्यास नदी उफान पर है। पतलीकूहल क्षेत्र में तो नदी का पानी वैली ब्रिज के ऊपर से बह रहा है, जो कि स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है। साथ ही, ओल्ड मनाली में एक बड़ा पुल और कई फुटब्रिज बाढ़ में बह चुके हैं, जिससे लोगों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है।

कुल्लू-मनाली रोड पर भूस्खलन, वैकल्पिक मार्ग से बहाल की गई यातायात व्यवस्था
कई स्थानों पर भूस्खलन और सड़क कटने के कारण कुल्लू-मनाली मुख्य सड़क बिंदुढांक और शिरड रिजॉर्ट के पास पूरी तरह बंद हो गई है। लेकिन राहत की बात यह है कि प्रशासन ने वाया लेफ्ट बैंक रायसन मार्ग से यातायात को आंशिक रूप से बहाल कर दिया है, जिससे क्षेत्र में फंसे लोगों को कुछ राहत मिली है।

प्रशासन की अपील: सतर्क रहें, नदी-नालों से दूर रहें
उपायुक्त ने ज़िले के सभी निवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए बेवजह यात्रा से परहेज करें, नदी और नालों के पास बिल्कुल न जाएं, और प्रशासन द्वारा जारी सभी चेतावनियों व दिशा-निर्देशों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि ज़िले के सभी फील्ड अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार हैं। किसी भी आपात स्थिति में लोग सीधे फील्ड अधिकारियों से संपर्क करें।

कुल्लू में स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। प्रशासन की तत्परता और जनता की सतर्कता ही इस आपदा से होने वाले संभावित नुकसान को कम कर सकती है। ज़िला प्रशासन पूरे क्षेत्र में राहत कार्यों को तेज़ी से अंजाम दे रहा है और सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज