Search
Close this search box.

डरें नहीं, सचेत रहें,विधायक सुंदर सिंह ठाकुर की जनता से अपील

भारी बारिश में हालात का विधायक ने लिया जायजा, बोले सरकार और प्रशासन मुस्तैद, सतर्क रहें जनता
कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते उत्पन्न संकटपूर्ण हालात का जायजा लेने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने विभिन्न आपदा-प्रभावित क्षेत्रों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

उन्होंने अखाड़ा बाजार वैली ब्रिज, गेमन पुल, भूतनाथ पुल, भुंतर पुल और पुराने भुंतर फुट ब्रिज जैसे संवेदनशील स्थानों का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

“घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें”
विधायक ठाकुर ने कहा कि इस समय सबसे बड़ी ज़रूरत डरने की नहीं, बल्कि जागरूक और सतर्क रहने की है।
उन्होंने कहा कि ब्यास और पार्वती नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है, लेकिन प्रशासन की सक्रियता और तटबंदी कार्यों के कारण अभी तक अखाड़ा बाजार, सरवरी, भुंतर और लंका बेकर जैसे क्षेत्रों में पानी का प्रभाव नियंत्रित रहा है।

भविष्य में नुकसान रोकने के लिए योजना तैयार
विधायक ने बताया कि भविष्य में ब्यास नदी से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए नदी के बीच जमा मलबे को हटाने की योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस कार्य के लिए केंद्र सरकार से विशेष सहायता की मांग की है।

सड़कों और सेवाओं की बहाली में जुटा प्रशासन
विधायक ठाकुर ने बताया कि भारी बारिश के चलते सड़कें, पेयजल योजनाएं और विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई हैं, लेकिन प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से बहाली कार्यों में जुटे हुए हैं। लग वैली की संपर्क सड़कों को दो दिनों में बहाल किया जाएगा

मणिकर्ण सड़क को एक दिन में चालू करने की योजना है,लोक निर्माण विभाग की मशीनरी और टीमें फील्ड में तैनात हैं
जनता से अपील: सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचेंविधायक ने जनता से अपील की कि वे इस समय अनावश्यक यात्रा न करें, नदी-नालों से दूर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस आपदा की घड़ी में सरकार और प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार हैं।

विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के दौरे और अपील ने लोगों में विश्वास पैदा किया है। प्रशासन की सक्रियता और जनता की सतर्कता मिलकर इस संकट से निपटने में मददगार साबित हो सकती हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज