Search
Close this search box.

संजू सैमसन का धमाका, केरल लीग में 285 रन, 21 छक्के और एशिया कप चयन पर जवाब

एशिया कप टीम में ओपनिंग को लेकर सवाल उठने के बाद संजू सैमसन ने बल्ले से जोरदार जवाब दिया है। केरल क्रिकेट लीग में खेलते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ फॉर्म में वापसी की है। संजू ने अब तक 5 मैचों में 285 रन बनाए हैं, जिसमें 21 छक्के और 22 चौके शामिल हैं। उनकी यह आक्रामक बल्लेबाज़ी चयनकर्ताओं और आलोचकों के लिए एक साफ संदेश मानी जा रही है।

संजू ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की कप्तानी करते हुए अब तक लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। वह 71.25 की औसत और 182.69 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं।

 उनकी शानदार पारियों में शामिल हैं:121 रन बनाम कोल्लम सेलर्स, 89 रन (46 गेंद) बनाम त्रिशूर टाइटन्स, 62 रन (37 गेंद) बनाम त्रिवेंद्रम रॉयल्स
हर मैच में संजू का बल्ला आग उगलता दिखा है, खासतौर पर जब से यह खबर आई कि एशिया कप में ओपनिंग की भूमिका शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को दी जा सकती है। चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बताया था कि पिछले मौकों पर संजू को ओपनिंग का मौका सिर्फ यशस्वी और गिल की अनुपस्थिति में दिया गया था।

गौरतलब है कि संजू सैमसन टी20 इंटरनेशनल में एक ही कैलेंडर ईयर में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके हैं। इस प्रदर्शन के बाद अब यह सवाल फिर से खड़ा हो गया है कि क्या उन्हें एशिया कप में ओपनिंग से बाहर करना सही होगा?

संजू का यह प्रदर्शन उन्हें एक बार फिर टीम इंडिया में मजबूती से स्थापित कर सकता है, खासकर तब, जब एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में फॉर्म और आत्मविश्वास सबसे बड़ा हथियार होते हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज