
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने सहायक वन संरक्षक (ACF) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in
से डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 7 सितंबर 2025 को एकल सत्र में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा की तारीख व समय:
परीक्षा दिनांक: 7 सितंबर 2025
समय: प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक
परीक्षा केंद्र प्रवेश बंद: सुबह 10:30 बजे
आयोग ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र किसी को भी डाक से नहीं भेजे जाएंगे, उम्मीदवारों को स्वयं वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।
परीक्षा पैटर्न और विषय:
परीक्षा दो घंटे की होगी।
कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न, हर प्रश्न एक अंक का।
प्रश्न निम्नलिखित विषयों से होंगे:
हिमाचल प्रदेश का इतिहास, भूगोल, सामाजिक-आर्थिक विकास
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाएं
भारत का आधुनिक इतिहास (1857 के बाद)
भारतीय संस्कृति, राजनीति, अर्थव्यवस्था, आपदा प्रबंधन,पर्यावरण, लैंगिक मुद्दे, महात्मा गांधी की शिक्षाएं,सामान्य विज्ञान और दैनिक जीवन से जुड़ा सामान्य ज्ञान
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:
वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं। ACF Prelims Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें। लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।
संपर्क करें यदि समस्या हो:
उम्मीदवार परीक्षा से कम से कम दो घंटे पहले (सुबह 9:00 बजे तक) परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। किसी भी समस्या के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें:
0177-2629738, 2624313
टोल-फ्री: 1800-180-8004



