Search
Close this search box.

कुल्लू में बाढ़ से पेट्रोल-डीजल की किल्लत, दूध-सब्जी और अखबार की सप्लाई भी हुई बंद

कुल्लू अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद ईंधन संकट गहरा गया है। पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति ठप होने से जिले में कई पेट्रोल पंपों ने सेवाएं बंद कर दी हैं। इसका असर बस सेवाओं से लेकर आम नागरिकों की आवाजाही तक पर पड़ा है।

पेट्रोल-डीजल खत्म होने से निजी बस ऑपरेटरों की गाड़ियां खड़ी हैं।
दोपहिया वाहन चालक पेट्रोल के लिए पंपों के चक्कर काट रहे हैं।
कुल्लू से भुंतर-बजौरा रूट की बस सेवाएं बंद।
स्थानीय निवासी संजय शर्मा, अजय शर्मा, मोहन सिंह आदि ने बताया कि उन्होंने पेट्रोल न होने से अपनी कारें खड़ी कर दी हैं।

सभी पेट्रोल पंपों को आपातकालीन सेवाओं (जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, रोड क्लियरेंस वाहन) के लिए रिजर्व स्टॉक रखने के आदेश।
जमाखोरी और काला बाजारी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।
उल्लंघन पर IPC की धारा 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत कार्रवाई संभव — दो साल तक की सजा और जुर्माना।

लगवैली क्षेत्र से दूध आपूर्ति ठप, केवल पाहनाला से सीमित मात्रा में दूध मिल रहा।
पनीर, दही, ब्रेड, मक्खन, सब्जियां और अखबार की सप्लाई पिछले 4-5 दिनों से बंद।

नागरिक आपूर्ति निगम गैस एजेंसी प्रभारी चंद्रेश कुमारी ने बताया कि घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलिंडरों की सप्लाई नियमित रूप से जारी है और आपात स्थिति के लिए रिजर्व स्टॉक भी उपलब्ध है।

कुल्लू जिले में बारिश थमने के बावजूद जनजीवन ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के कारण बाधित है। प्रशासन एक ओर राहत और बचाव में जुटा है, वहीं दूसरी ओर आवश्यक सेवाओं के लिए तेल आरक्षित रखने और जमाखोरी पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज