Search
Close this search box.

खराब मौसम के चलते मणिमहेश यात्रा पर पूरी तरह रोक, अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हो रही लगातार बारिश और बिगड़ते मौसम को देखते हुए प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। पिछले तीन दिनों में 11 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए हैं। हड़सर से डल झील तक के पैदल मार्ग पर फंसे सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित रेस्क्यू करके भरमौर पहुंचाया गया है

उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि अब किसी भी श्रद्धालु को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। जम्मू-कश्मीर के डोडा, भद्रवाह और रामबन सहित अन्य हिस्सों से आए यात्रियों को घर वापस भेजा जा रहा है। हड़सर-मणिमहेश ट्रैक को खाली करा दिया गया है। जिला प्रशासन ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बाधित होने से झूठी अफवाहें फैल रही थीं। लोगों से विश्वसनीय स्रोतों से ही जानकारी लेने की अपील की गई है।

चंबा-पठानकोट मार्ग खोल दिया गया है। चंबा-भरमौर मार्ग अभी आंशिक रूप से बाधित है, मरम्मत कार्य जारी है। शहर में पेयजल आपूर्ति टैंकरों से की जा रही है।

हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचे अधिकारी:
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल और एसपी अभिषेक यादव हेलिकॉप्टर से भरमौर पहुंचे। उन्होंने फंसे श्रद्धालुओं से बातचीत की और स्थानीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज