Search
Close this search box.

कहां हैं विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल यो-यो टेस्ट के लिए तैयार,

सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स के लिए प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट अनिवार्य, विराट कोहली की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल
नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जो बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरने के लिए तैयार हैं। इन खिलाड़ियों को BCCI द्वारा निर्धारित यो-यो टेस्ट और अन्य टेस्ट्स में हिस्सा लेना होगा। हालांकि इन सबके बीच एक बड़ा सवाल बना हुआ है – “विराट कोहली कहां हैं

विराट कोहली की अनुपस्थिति से उठे सवाल
जहां रोहित शर्मा, गिल, बुमराह, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित हैं, वहीं विराट कोहली की गैरमौजूदगी ने सभी को हैरान कर दिया है। IPL 2025 के बाद से ही विराट पब्लिक अपीयरेंस से दूर हैं, और अब तक यह साफ नहीं है कि वह COE में फिटनेस टेस्ट में शामिल होंगे या नहीं।

 BCCI का सख्त निर्देश: फिटनेस टेस्ट अनिवार्य
BCCI के एक अधिकारी ने Indian Express से बातचीत में कहा,

सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के लिए प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट अनिवार्य है।”
ये टेस्ट यह आकलन करने में मदद करते हैं कि किसी खिलाड़ी को किन पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। लंबे ब्रेक के बाद ये टेस्ट जरूरी हैं, और खिलाड़ियों को घर पर भी एक्सरसाइज सेट दिए गए थे।”

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने 2024 में T20 विश्व कप जीतने के बाद T20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके अलावा, दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से भी विदाई ले ली है। अब वे सिर्फ वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।

अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि यह सीरीज रोहित और विराट की जोड़ी की आखिरी इंटरनेशनल सीरीज हो सकती है। ऐसी चर्चाएं भी हैं कि कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर इन दिग्गजों को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को कह सकते हैं, ताकि वे वनडे विश्व कप 2025 के लिए तैयार रहें।

भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच एड्रियन ले रॉक्स ने रग्बी-केंद्रित ब्रोंको टेस्ट को भी फिटनेस असेसमेंट में शामिल करने की सिफारिश की है। इससे खिलाड़ियों की सहनशक्ति और रफ्तार का बेहतर आंकलन हो सकेगा।

जहां अधिकतर सीनियर खिलाड़ी प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट के लिए तैयार हैं, वहीं विराट कोहली की गैरहाज़िरी चिंता का विषय बनती जा रही है। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या विराट जल्द COE पहुंचेंगे या नहीं। BCCI के सख्त रुख को देखते हुए उनकी भागीदारी जल्द सुनिश्चित हो सकती है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज