Search
Close this search box.

भारत सरकार की कंपनी NHPC में 248 पदों पर बंपर भर्ती, ₹1.40 लाख तक सैलरी, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता

जूनियर इंजीनियर, राजभाषा अधिकारी, लेखाकार समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 2 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली:सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने 248 नॉन-एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भारत सरकार के अधीन कैटेगरी-1 सार्वजनिक उपक्रम (PSU) है। भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों को ₹27,000 से ₹1,40,000 तक की मासिक सैलरी दी जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 1 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी NHPC की आधिकारिक वेबसाइट www.nhpcindia.com

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण और वेतनमान

पद का नाम पदों की संख्या वेतनमान (₹ में)

सहायक राजभाषा अधिकारी (E1) 11 ₹40,000 – ₹1,40,000

जूनियर इंजीनियर (सिविल) 109 ₹29,600 – ₹1,19,500

जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) 46 ₹29,600 – ₹1,19,500

जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) 49 ₹29,600 – ₹1,19,500

जूनियर इंजीनियर (E&C) 17 ₹29,600 – ₹1,19,500

वरिष्ठ लेखाकार 10 ₹29,600 – ₹1,19,500

आईटी पर्यवेक्षक 1 ₹29,600 – ₹1,19,500

हिंदी अनुवादक 5 ₹27,000 – ₹1,05,000

कुल 248 —

पात्रता और शैक्षिक योग्यता

सहायक राजभाषा अधिकारी: हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर्स डिग्री (वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी/अंग्रेजी), सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंक, आरक्षित वर्ग के लिए 50%।

जूनियर इंजीनियर (सभी ब्रांच): संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा (3 वर्ष), सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60% अंक।

आईटी पर्यवेक्षक: DOEACC ‘A’ लेवल या कंप्यूटर साइंस/आईटी में डिप्लोमा/बीसीए/बीएससी – न्यूनतम 60% अंक।

वरिष्ठ लेखाकार: इंटर CA या इंटर CMA पास।

हिंदी अनुवादक: हिंदी/अंग्रेजी में स्नातकोत्तर + अनुवाद में 1 वर्ष का अनुभव या संबंधित डिप्लोमा।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन वेबसाइट: www.nhpcindia.com

Career सेक्शन

आवेदन की शुरुआत: 2 सितंबर 2025

अंतिम तिथि: 1 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

आवेदन शुल्क

श्रेणी शुल्क

सामान्य / OBC / EWS ₹600 + टैक्स = ₹708

SC / ST / PwBD / महिला / पूर्व सैनिक निःशुल्क

चयन प्रक्रिया

चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा पर आधारित होगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी जिसमें 200 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।

पेपर में तीन सेक्शन होंगे:

संबधित विषय से प्रश्न

सामान्य जागरूकता

लॉजिकल रीजनिंग

नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी – हर गलत उत्तर पर ¼ अंक काटे जाएंगे।

यदि आप एक स्थिर और आकर्षक सरकारी करियर की तलाश में हैं, तो NHPC भर्ती 2025 आपके लिए एक बड़ा मौका है। समय रहते आवेदन करें और परीक्षा की अच्छी तैयारी करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज