
दिल्ली से वर्चुअल समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश, फंसे श्रद्धालुओं को एयरलिफ्ट करने के भी आदेश
शिमला,मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली से वर्चुअल समीक्षा बैठक कर हिमाचल में भारी बारिश, बाढ़ और आपदा से प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर प्रभावित व्यक्ति तक तुरंत मदद पहुंचाई जाए और राहत अभियान को युद्धस्तर पर चलाया जाए।
फंसे यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
भरमौर में फंसे श्रद्धालुओं के लिए भोजन, ठहरने और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।
बीमार और वृद्ध यात्रियों को एयरलिफ्ट करने और दुर्गम क्षेत्रों में हवाई मार्ग से भोजन पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
चंबा चौगान में रुके श्रद्धालुओं की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित की जाएगी।
सड़क, बिजली और जल आपूर्ति बहाली पर जोर
मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि चंबा और अन्य प्रभावित जिलों में
सड़क, पेयजल और विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए
अतिरिक्त मशीनरी और श्रम शक्ति की तैनाती की जाए।
कुल्लू और मंडी के उपायुक्तों को वैकल्पिक मार्गों से यातायात बहाल करने को कहा गया है।
बड़ा भंगाल और लाहुल-स्पीति में फंसे लोगों को राहत
बड़ा भंगाल में फंसे लोगों को हवाई मार्ग से खाद्य व आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के निर्देश।
सिस्सु (लाहुल-स्पीति) में फंसे पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के आदेश।
पौंग डैम व पुनर्निर्माण कार्यों की निगरानी
मुख्यमंत्री ने इंदौरा, फतेहपुर और पौंग डैम में जारी पुनर्निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों को जिलों के साथ समन्वय स्थापित कर सुनियोजित रूप से संचालित किया जाए।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जानकारी दी कि वह स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए समुचित कदम उठाए जा रहे हैं।बैठक में प्रधान सचिव, सचिव, जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।



